25 किलो गांजा और पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार

सतबरवा के पोंची गांव में गुप्त सुचना पर की गई कार्रवाई 

25 किलो गांजा और पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार

सुनील नूतन 

सतबरवा :

पलामू जिले की सतबरवा पुलिस ने गांजा की खरीद बिक्री में शामिल एक युवक को 25 किलो ग्राम गांजा और रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि सतबरवा के पोंची निवासी ओमप्रकाश साव अवैध रूप से गांजा का खरीद बिक्री कर कारोबार करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सदर एसडीपीओ संदीप गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। ओमप्रकाश के घर की घेराबंदी करते हुए छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में उसके घर से एक चदरा के ड्राम में 25 किलो ग्राम के लगभग गांजा को जब्त किया गया तथा अवैध गांजा रखने के आरोप में ओमपकाश साव (उम्र करीब 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में सतबरवा थाना कांड सं. 86/2020, दिनांक 14.07.2020 धारा 20/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अंकित कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

ओमप्रकाश ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह गांजा खरीद बिक्री का काम करता हैं। विभिन्न लोगो से गांजा खरीद कर अपने घर में चदरा के ड्राम में करीब 25-26 किलोग्राम गांजा स्टॉक कर रखे थे। 50 से लेकर 200 रूपये की पुड़िया बनाकर बेचते थे । उनके पास से चंदन कुमार चंद्रवंशी (दो नंबर टाउन, कुम्हार टोली थाना शहर) भी आकर उसके घर पर गांजा खरीदता था। चंदन कुमार अपराधी किस्म का व्यक्ति है ।
उसने उसके लिए भी पिस्तौल दिया वही चंदन कुमार ने बताया कि सतबरवा के एक युवक के पास से लेकर एक रिवाल्वर तीन माह पूर्व 8 हजार रूपए लेकर एक छः चक्रीय रिवाल्वर दिलवा दिया था ।

ओमप्रकाश साव की निशानदेही पर उसके घर से ड्राम के नीचे छुपाकर रखा गया एक छः चक्रीय रिवाल्वर भी बरामद किया गया है। इस संबंध में अलग से सतबरवा थाना कांड सं. 87/2020, दिनांक 14.07.2020 धारा-25 (1-बी.) ए/26/35आमर्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। वही ओमप्रकाश साव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

अन्य खबरें