धान काटने बिहार गया रेवारातू का युवक लापता, छह माह से परिजन परेशान

बिहार और झारखण्ड में पुलिस को सुचना दी, अब सुचना देनेवालों के लिए पुरस्कार की घोषणा 

धान काटने बिहार गया रेवारातू का युवक लापता, छह माह से परिजन परेशान

सुनील नूतन 

सतबरवा :

लॉकडाउन अवधि के दौरान यूं तो कई साल से अपने घर और परिजन से बिछड़े लोगों की घर वापसी हो चुकी है परन्तु दुसरी ओर लॉकडाउन के कुछ माह पूर्व से लापता बेलाश भुइयां (30) के परिजनों और साथियों की तलाश जारी है। सतबरवा प्रखंड के लेस्लीगंज थाना के रेवारातू गांव के बेलाश भुईयां (30) दिसबंर 2019 से लापता हैं

बेलाश के पिता सुकन भुईया ने बताया कि मेरा बेटा अपने कुछ साथियों के साथ बिहार के सासाराम जिला के कल्याणपुरा गांव में धनकटनी के लिए गया था। साथियों ने बताया कि दिसबंर माह में एक दिन शाम में घुमने को कहकर निकला था परन्तु आजतक ने तो घर और न ही जहां धान काटने गया था वहां वापस लौटा। 

पिता के अनुसार रोहतास के अलावे कई जगह पर उसे ढूंढने का प्रयास किया। थक हार कर रोहतास और स्थानीय पुलिस को र बेलाश भुईया के लापता होने के बारे में जानकारी दी गई है।

उन्होने बताया कि बेलाश के बारे में जानकारी देने तथा घर पहुंचाने वालों को पुरस्कार दिया जायेगा। सुकन भुईया ने अपने मोबाईल नंबर 9940578413 पर युवक के विषय में जानकारी देने का आग्रह किया है।

अन्य खबरें