सीएम और परिजनों की हुई कोरोना जांच, कल तक आ सकती है रिपोर्ट 

मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों की भी हुई कोरोना जांच

सीएम और परिजनों की हुई कोरोना जांच, कल तक आ सकती है रिपोर्ट 

रांची :

सीएम हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जांच के लिए शनिवार को सैंपल लिया गया l इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव सहित मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों तथा मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए l

सीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की जांच करानी चाहिए, खासकर जिन्हें थोड़ा सा भी कोरोना होने का लक्षण दिखाई दे l इससे उनका उपचार करने में जहां सहूलियत होगी, वही इसके संक्रमण के बढ़ रहे खतरे को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी l

मंत्री और विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सीएम हेमंत सोरेन हुए होम क्वारंटाईन

ज्ञात हो कि सीएम हाल ही में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के संपर्क में आए थे। उन दोनों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएम ने खुद को एहतियात के तौर पर बुधवार से होम क्वारंटाईन कर लिया है l

अन्य खबरें