गढ़वा में लॉक डाउन : 19 जुलाई से 31 जुलाई तक दुकानें बंद 

चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को स्वयं लिया निर्णय 

गढ़वा में लॉक डाउन : 19 जुलाई से 31 जुलाई तक दुकानें बंद 

गढ़वा : 

झारखंड में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राज्‍य के कई जिले स्वघोषित लॉकडाउन की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। हजारीबाग और चतरा के बाद अब गढ़वा में भी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दुकानें बंद रखने की पहल की है। गढ़वा में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक दुकानों को बंद रखा जायेगा। 

इस सम्बन्ध में गढ़वा चैम्बर और कॉमर्स ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद इस आशय की घोषणा की। 

चैम्बर के अध्यक्ष बबलू पटवा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर चैम्बर ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 19 जुलाई से 31 जुलाई तक गढ़वा में लॉक डाउन का पालन किया जाए। इस दौरान दूकानदार दुकानें बंद रखेंगे। सिर्फ किराना दुकान सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुलेंगी। हालाँकि इस अवधि के दौरान सब्जी, फल और दवा दुकानें खुली रहेंगी।

बैठक में शामिल होने के बाद गढ़वा के एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि चैम्बर का निर्णय स्वागतयोग्य है। उन्होंने खुद दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिलेगी। 

बैठक में चैम्बर के रवि केशरी, कंचन साहू, राकेश पाल, ज्योति प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे। 

उल्लेखनीय है कि सर्राफा व्यवसाइयों ने शनिवार से ही अगले दस दिनों के लिए अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। 

अन्य खबरें