बिहार में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, कुल संख्या 23,000 के पार 

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,742 पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं

बिहार में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, कुल संख्या 23,000 के पार 

पटना :

बिहार में कारोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि जारी है। राज्य में शुक्रवार को 1,742 कोविड-19 मरीेजों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 23,300 तक पुहंच गई हैं। इस बीच, राज्य में अब तक 14,997 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पटना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 99 मरीेजों की पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,245 हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,742 पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें सबसे अधिक सीवान में 122, नालंदा में 105, पटना में 99, पश्चिमी चंपारण में 98, भागलपुर में 63 तथा मुंगेर में 58 लोग शामिल हैं।

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 14,997 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 64.36 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10,273 नमूनों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 173 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

अन्य खबरें