मंत्री और विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सीएम हेमंत सोरेन हुए होम क्वारंटाईन

लोगों से भीड़भाड़ के क्षेत्रों में जाने से बचने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की 

मंत्री और विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सीएम हेमंत सोरेन हुए होम क्वारंटाईन

राँची :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वारंटाईन कर लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को खुद को होम क्वारंटाईन रहने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि हाल ही में वे राज्य के माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वास्थ, विभाग, मिथलेश ठाकुर के संपर्क में आये थे। कल शाम मंत्री रिम्स में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही टुंडी केविधायक मथुरा महतो भी कोरोना पॉजिटिव हैं। मुख्यमंत्री ने उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है ।

सीएम ने कहा सेल्फ आइसोलेशन में रहने के क्रम में हर जरूरी कार्यों का निष्पादन करूंगा।

साथ उन्होंने राज्यवासियों से आग्रह किया कि जितना हो सके भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें। अगर मास्क ना हो तो कोई कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढँके। आपस में दूरी रखें, पर दिलों को जोड़े रखें।

अन्य खबरें